राजसमंद। राज्य सरकार की ओर से यहां जिला मुख्यालय क्षेत्र में पांच करोड़ रुपए लागत से बनने वाले अत्याधुनिक खेल स्टेडियम को सांसद दीया कुमारी द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धि बता कर वाहवाही लेने पर कांग्रेस ने कड़ी अपत्ति जताते हुए कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे जनप्रतिनिधि का इस तरह मिथ्या एवं भ्रामक बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण एवं ओछी मानसिकता का प्रतीक है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, तनसुख बोहरा, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, युवा नेता रमेश राठौड़ आदि ने कहा कि भाणा ग्राम में खेल स्टेडियम गहलोत सरकार की बजट घोषणा के तहत प्रस्तावित है जिसके लिए हाल ही जिला कलक्टर ने भूमि आवंटित की है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की पहल पर सीएम अशोक गहलोत ने राजसमंद को सौगात देते हुए गत 24 फरवरी को पेश हुए राज्य बजट में उक्त स्टेडियम की घोषणा की थी जिसके लिए कार्रवाई तेजी से जारी है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आश्चर्य जताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार बनने वाले स्टेडियम को आखिर सांसद किस आधार पर केंद्र सरकार का कार्य एवं उपलब्धि बता रही है। सांसद सस्ती लोकप्रियता के लिए इस संबंध में झूठा प्रचारित कर रही है जबकि उक्त स्टेडियम निर्माण से केंद्र का न कोई लेना देना है और न ही प्रत्यक्ष.अप्रत्यक्ष कोई संबंध है। इसके बावजूद सांसद का इस तरह झूठी वाहवाही लेना ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपने राजनीतिक लाभ के लिए आमजन को गुमराह करने में जुटे हैं लेकिन लोग वास्तविकता से भलीभांति वाकिफ है। पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पार्षद मांगीलाल टांक, हेमंत रजक, सुमित्रा नंदवाना, कमलेश पहाडिय़ा, नरेंद्र पालीवाल, चंपालाल माली, प्रमोद रेगर, पुष्पा पोरवाड़, शालिनी कच्छावा, फुलेश खत्री, हिम्मत कीर, हेमंत गुर्जर, बंशीलाल कुमावत, जेबा शाहीन, राजकुमारी पालीवाल, दीपक जैन, मोनिका खटीक, नारायण गायरी, पुष्कर श्रीमाली, रोहित मीणा, किशन गायरी, रूबिना बी सिलावट, लूबना सिलावट, आदि ने भी सांसद के रवैये पर ऐतराज जताते हुए निंदा की है।
खेल स्टेडियम पर भाजपा द्वारा मिथ्या फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं ओछी मानसिकता
राज्य सरकार की ओर से जिला मुख्यालय क्षेत्र के भाणा ग्राम पंचायत में पांच करोड़ रुपए लागत से बनने वाले अत्याधुनिक खेल स्टेडियम भाजपा द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धि बता कर वाहवाही लेने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि भाजपा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का इस तरह मिथ्या एवं भ्रामक बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण एवं ओछी मानसिकता का प्रतीक है।
युवानेता मुकेश भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में खेल स्टेडियम की युवाओं द्वारा मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की पहल पर ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, खेल मंत्री अशोक चांदना, जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने जिले को स्टेडियम की सौगात दी। राजसमंद मुख्यालय पर भाणा ग्राम पंचायत में आवंटित 80 बीघा भूमि पर जिसके लिए कार्रवाई तेजी से जारी है। लेकिन यहां भाजपा के पदाधिकारी अपनी ओछी राजनीति करने से नहीं चूक रहे है। सांसद दीया कुमारी एवं राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा इस पर राजनीति करते हुए भाजपा की और केन्द्र सरकारी के तारीफ़ों के पुल बांधते हुए आमजनता को गुमराह कर वाहावाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। भार्गव ने भाजपा द्वारा फैलाई जा रही मिथ्या मेें इस सौगात को भाजपा की देन बता कर लूटी जाने वाली वाहवाही के प्रयास को हास्यास्पद और जनता को गुमराह करने वाला बताया।