कोविड से बचाव व उपचार के लिये मिले बेहतर चिकित्सा सुविधाएं – जिला कलक्टर पोसवाल ने नाथद्वारा चिकित्सालय का अवलोकन कर अधिकारियों के साथ की बैठक


राजसमन्द।जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने आज शुकवार को जिले के नाथद्वारा के राजकीय चिकित्सालय का दौरा किया ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड से संक्रमित व्यक्तियों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधायें प्राप्त हो जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके और इसके साथ ही चिकित्सालय मेंं हम और किस प्रकार से बेहतर रूप से कार्य कर सके जिससे कि इसके संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके और उपचाररत व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोई कमी ना रह पाये।
जिला कलक्टर पोसवाल आज राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही साथ ही उन्होंने इस अवसर पर चिकित्सालय में और अच्छे प्रकार से सभी कार्य संम्पादन पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर टीकाकरण के लिये अलग अलग आयु वर्ग के मध्यनजर टीकाकरण के लिये एक और बूथ गर्ल्स कालेज में चालू करने की बात कही। उन्होंने इस अवसर पर चिकित्सालय के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर मंदिर मंडल में ठेकेदार एक निजी संस्थान द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी की प्रेरणा से चिकित्सालय को 5 आक्सीजन कन्सेेट्रेटर और 2 फेस शील्ड , 20 पल्स आक्सीमीटर व 200 मास्क भेंट किये गये जिनको जिला कलक्टर पोसवाल ने अवलोकन किया और ऐसे समय में दिये गये उनके योगदान को सराहा।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी , उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल , नाथद्वारा मंदिर मंडल सी ओ जितेन्द्र ओझा,सम्पदा अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी,चिकित्सालय के पीएमओ डॉ कैलाश भारद्वाज ,कोविड प्रभारी डॉ बी एल जाट सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

गणेश टेकरी समीप वन भूमि का अवलोकन व बान्दरिया मंगरा स्थित हनुमान मंदिर में पौधरोपण  


इसके बाद में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने नाथद्वारा के स्थानीय गणेश टेकरी के समीप वन भूमि और बान्दरिया मंगरा हनुमान मंदिर गये। जहा पर सधन पौधारोपण कर वन विकास योजना को मूर्त रूप प्रदान देने के लिए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियो के साथ संपूर्ण कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली ।
इस अवसर पर अरण्य संस्थान के अध्यक्ष परेश सोनी ने बताया कि वन विभाग ,जिला प्रशासन ,स्थानीय प्रशासन एवं अरण्य संस्थान के संयुक्त प्रयासों से इस पहाड़ी पर आगामी दो सप्ताह में पौधारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वन विभाग के अधीन इस तकरीबन एक सौ बीघा जमीन पर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में संस्थान ने दस हजार पौधे लगाने एवं उनकी समुचित देखभाल करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी व जिला कलक्टर पोसवाल ने हनुमान मंदिर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी , मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल मंदिर मंडल के संपदा अधिकारी चेतन त्रिपाठी , नगर पालिका आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा आदि मौजूद थे।