नाथद्वारा। कोरोना महामारी से आमजन के बचाव हेतु नाथद्वारा चिकित्सालय को संस्थाओं व भामाशाहों द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है । विगत दिनों से चिकित्सालय में कोरोना पॉज़िटिव व लंग्स इंफेक्शन के मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन देना आवश्यक रहता है। कई मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर ऑक्सीजन पर रहने के दौरान व सामान्य रूप से भी प्रोन पद्धति से सोने की अर्थात उल्टा सोने की सलाह चिकित्सालय में चिकित्सक द्वारा दी जाती है ।
कोमल पालीवाल ने बताया कि नाथद्वारा चिकित्सालय में गुरुवार को वरिष्ठ चिकित्सक एनेस्थीसिया व कर्टिकल केयर डॉ बाबूलाल जाट की सलाह व मार्गदर्शन में मरीज को राहत मिले, इस उद्देश्य से नगर के युवा भामाशाह निर्मल राठौड़ व कमलेश अजमेरा द्वारा 40 प्रोन बेड चिकित्सालय में भेंट किये गए। इन प्रोन बेड को चिकित्सालय के पलंग पर लगे मैट्रेस पर ही बिछा कर चिकित्सक के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश में ही उपयोग किया जाएगा ।
इस दौरान सौरभ लोढ़ा, पीएमओ कैलाश भारद्वाज, डॉ सतीश चौधरी, डॉ अनिल शाह, नर्सिग अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह चौहान, योगेश जोशी, वरिष्ठ मेल नर्स मुरलीधर, सेवाराम पालीवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे । पी एम ओ कैलाश भारद्वाज ने भामाशाहों का आभार प्रकट कर कहा कि इस नवाचार से मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलेगा । इस दौरान युवा मनोज सोनी ने प्रोन बेड के उपयोग को प्रेक्टिकल कर के बताया जिससे उपस्थित बहुत से मरीजों के अटेनेंट को उपयोग की जानकारी मिली ।
बता दे कि स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी महामारी काल मे लगातार पूरे क्षेत्र में नजर बनाए रख आमजन की सुविधा हेतु तत्पर है। उनके प्रोत्साहन से कई भामाशाहों द्वारा क्षेत्र में सेवाकार्य किये जा रहे है । भामाशाहों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की समय समय पर डॉ जोशी ने सराहना की है।