राजसमन्द। कोरोन महामारी के बीच आम जनता और क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए केंद्र सरकार से एक बड़ी और सुखद खबर आई है।
राजसमन्द में खेल स्टेडियम हेतु भूमि आवंटन का प्रथम चरण पूरा करने पर केंद्र की मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि खेल स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, जो आज पूरी हुई। अब दूसरे चरण में जल्दी ही केंद्र द्वारा बजट स्वीकृत करवा कर स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। यह मोदी सरकार की राजसमन्द के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात है जिसके लिए खेल जगत, युवा वर्ग में खुशी का माहौल है।
सरकार द्वारा प्रेषित आदेश में इंगित किया गया कि 22 दिसम्बर 2020 से प्रसारित स्वीकृति की अनुपालना में राजस्व ग्राम भाणा में स्थित आ.सं. 1167/5 रकबा 1.1412, आ.नं.1167 रकबा 7.1144, आ.नं. 1008/3 रकबा 35.5637 हैक्टर में से रकबा कमशः 1.1412, 5.4957, 1.8373 हेक्टर कुल किता 03 रकबा 8.4742 हैक्टर किस्म चारागाह भूमि की किस्म खारिज की जाकर राजस्थान भू-राजस्व (स्कूलों, कॉलेजो, चिकित्सालयों, धर्मशालाओं तथा सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवन निर्माण हेतु अनाधिवासित राजकीय कृषि भूमि का आंवटन) नियम, 1963 एवं राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 102 में वर्णित प्रावधानों के तहत राजसमन्द मुख्यालय पर खेल स्टेडियम की स्थापना हेतु खेल विभाग को एतद् द्वारा 99 वर्ष की लीज पर निःशुल्क भू-आंवटन किया जाता है।
अब दूसरे चरण में भी केंद्र सरकार से होगा बजट आवंटन
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि केंद्र की योजनानुसार भूमि आवंटन की प्रथम प्रक्रिया पूरी होने के बाद द्वितीय चरण में तख़्मीनानुसार केंद्र सरकार बजट स्वीकृति और वित्तीय स्वीकृति जारी कर टेंडर प्रक्रिया द्वारा कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
खेल प्रेमियों ने जताया सांसद का आभार
राजसमन्द मुख्यालय पर खेल स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने सांसद दीयाकुमारी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। स्थानीय खेल प्रेमी विकास पालीवाल, तरुण सनाढ्य, आकाश, दीपक पालीवाल, बबली, ललित, गुंजन, मुकेश पालीवाल, उमेश बंधु, देशबंधु व्यास, चन्द्रजीत चौधरी सहित कई खिलाड़ियों ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्षों से खेल स्टेडियम की कमी महसूस की जा रही थी और इस कारण राज्य और राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को अन्यत्र जाना पड़ता था। स्टेडियम निर्माण के बाद युवाओं का खेलों की तरफ आकर्षण बढ़ेगा।