राजसमंद। गत दिनों पुलिस अधिकारी द्वारा किराणा व्यापारी के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर खाद्यान्न व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद करने के निर्णय के बाद बुधवार को श्री खाद्यान्न व्यापार मण्डल कांकरोली और राजनगर के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता से मिलकर मारपीट की वीडियो फुटेज दिखाई एवं इस तरह की किराणा व्यापारी के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा की गई ज्यादती को लेकर नाराजगी जताई तथा दोषी पुलिस अध्किारी पर कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर एएसपी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए व्यापारियों की हर सम्भव मदद करने की बात कही।
एएसपी के आश्वासन के बाद कल से फिर खाद्यान्न की दुकानें समयानुसार खुलेंगी। इस दौरान खाद्यान्न व्यापारियों एवं उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों के परिचय पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। दुकान से सामान की हॉम डिलीवरी एवं आनेजाने के दौरान कार्डधारी को पुलिसकर्मी नहीं रोकेंगे। साथ ही दुकानों के बाहर ग्राहकों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस कार्यवाही करते हुए चालान बनाएगी। साथ ही कोविड गाइड लाइन की पालना भी अवश्य करनी होगी।
प्रतिनिधि मंडल में खाद्यान्न व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोनी, महामंत्री महेंद्र देवपुरा, संरक्षक रामचंद्र पूर्बिया, कांकरोली खाद्यान्न व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश पूर्बिया, महामंत्री हिम्मत कुमावत, मुकेश पामेचा, समस्त खाद्यान्न व्यापार मंडल राजनगर के महामंत्री प्रदीप खत्री, कमलेश कोठारी तथा राजनगर रिटेल व्यापार अध्यक्ष हेमराज साहू उपस्थित थे।