राजसमन्द। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने आज शनिवार को जिले के आमेट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित कोविड केयर सेन्टर का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना महामारी के संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुये व आमजन को संक्रमण से बचाने के लिये सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर पोसवाल ने इस अवसर पर उपंखड अधिकारी के साथ बैठक में व बीसीएमएचओ को घर 2 जाकर पैशेंट सर्वै व मानिटरिंग करने , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संचालित कोविड केयर सेन्टर पर बैड्स की संख्या 12 से बढाकर 20 करने सीएमएचओ को 2 आक्सीजन कंसटै्रटर उपलब्ध कराने कोविड केयर सेन्टर के लिये 4 जीएनएम व एक डाक्टर नियुक्त करने नगरपालिका आमेट द्वारा फल वितरण व बीसीएमएचओ को कोविड मरीजो के साथ केवल अनुमत अटेंडेट का भी स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर उन्होने सीएचसी का घूम कर निरीक्षण किया और वहां जाकर रोगियों को देखा और वहां की समस्त चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने उपखंड अधिकारी आमेट निशा सहारण व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली और कोविड महामारी को लेकर व्यवस्थाओं , सुविधाओं ,आक्सीजन, पाजिटिव मामले , रैफर आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा , खण्ड मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सी पी सूर्या आदि मौजूद थे।