राजसमंद। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद में कोविड जांच की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण संक्रमण तीव्रता से बढ़ रहा है। जिले में प्रतिदिन 400 से अधिक संक्रमित आ रहे हैं। आरके जिला चिकित्सालय में कोविड जांच सुविधा नहीं होने के कारण जांच प्रतिवेदन 4 से 5 दिन में मिल रहे हैं। जांच रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने के कारण संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैल रहा है। समय पर उपचार नहीं होने के कारण संक्रमित का रोग भी गंभीर होता जा रहा है।
विधायक माहेश्वरी ने बताया कि राजस्थान में राजसमंद का जिला चिकित्सालय एकमात्र जिला चिकित्सालय हैं, जहां पर कोविड जांच प्रयोगशाला नहीं है। राज्य सरकार यहां पर अविलम्ब जांच प्रयोगशाला प्रारंभ करें।माहेश्वरी ने बताया कि राजसमंद जिले के ग्रामीण चिकित्सालयों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगभग 75 प्रतिशत पद रिक्त हैं। इस कारण गांवों में प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है। सामान्य सर्दी, बुखार, उल्टी, दस्त जैसे रोगों का भी ग्रामीणों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार नियमित भर्ती नहीं हो, तब तक सभी चिकित्सालयों में कम से कम आधे पद संविदा पर भरें, ताकि चिकित्सा व्यवस्था सुचारू हो सके। समय पर सर्दी, बुखार, खांसी के सामान्य लक्षणों का समय पर उपचार नहीं होने पर कोरोना संक्रमण गंभीर हो जाता है।