राजसमंद। राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने गुरूवार को अनन्ता चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने रोगियों से बातचीत करके उनका मनोबल बढ़ाया और चिकित्सा अधिकारियों व प्रबंधकों से चिकित्सा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। वे रोगियों के परिजनों से भी मिली एवं उन्हें धैर्य एवं आस्था के साथ परिस्थितियों का सामना करने का आग्रह किया। दीप्ति माहेश्वरी को डॉ नितिन शर्मा, डॉ भगवान विश्नोई, डॉ हेमन्त बंसल ने अनन्ता चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं और रोगियों को दिए जा रहे उपचार आदि के बारे में सूचनाऐं दी। ज्ञातव्य है कि इस चिकित्सालय में बड़ी संख्या में राजसमन्द के निवासी उपचार के लिए आते है। उसके बाद विधायक माहेश्वरी आरके जिला चिकित्सालय पहुंची। जहां पर भर्ती कोविड़ मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मरीजों को उपचार में आ रही समस्यओं को सुनता तत्काल समाधान करवाया। माहेश्वरी ने आरके के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारियों से मुलाकात चिकित्सा सुविधा बेहतर हो उसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, कुलदीपसिंह गौड़ मौजूद थे।
राजसमन्द में सुविधाऐं बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को पत्र लिख कर राजसमन्द के आर के जिला चिकित्सालय में 6 चिकित्सकों और 30 नर्सिंग कर्मियों को तुरन्त पदस्थापित करने का आग्रह किया। चिकित्सालय को प्रतिदिन 175 को स्थान पर 300 ऑक्सीजन सिलेण्डर देने, कोरोना शैय्याओं की संख्या दुगूनी करने और गहन चिकित्सा शैय्याओं को बढ़ा कर 30 करने की मांग भी की है। राजसमन्द चिकित्सालय को नया दरीबा संयत्र से ऑक्सीजन आवंटित करने और कमला नेहरु चिकित्सालय को कोविड उपचार केन्द्र के रुप में उपयोग में लाने की भी मांग रखी। माहेश्वरी ने बताया कि राजसमन्द के अधिकांश रोगी अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के कारण उदयपुर के निजी चिकित्सालयों में जाने के लिए विवश है। निजी चिकित्सालयों में उपचार के भारी खर्चो के कारण रोगियों के परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा रही है।