राजसमंद। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, प्रदेश सचिव व राजसमंद प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज के निर्देशानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर के सान्निध्य में कोरोना महामारी को लेकर राहत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए।
जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से आमजन का जीवन संकटमय है। ऐसे में आमजन को राहत देने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला एवं विधानसभा व ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इसमें विधायक एवं विधायक प्रत्याशी 2018, 2021, समस्त ब्लॉक एवं नगर अध्यक्ष, समस्त सभपाति पार्षदगण, समस्त प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्यगण, सरपंचगण व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी आमजन को राहत देंगे। जिले से कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति या परिवारजन जिनको चिकित्सा संबंधी किसी प्रकार की परेशानी हो तो किशनलाल गाडरी से मोबाइल नंबर 7665817000 व 9929631845 तथा कुलदीप शर्मा से 9783263105 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही उक्त जिला कमेटी में विधायक सुदर्शनसिंह रावत, पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार, पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, गुणसागर कर्णावट, कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, आमेट चैयरमैन कैलाश मेवाड़ा, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान, प्रकाश चौधरी, भगवत सिंह गुर्जर, महेश प्रताप सिंह, अजय गुर्जर, रामेश्वर खटीक, भेरूलाल खटीक, कसनी गमेती, मनीष राठी, श्यामलाल गुर्जर, बहादुरसिंह चारण, प्रतापसिंह पंवार, सुरेश पारीक, हरीश सुथार, रमेश जैन, पुष्कर श्रीमाली, लेहरुलाल अहीर आदि राहत सेवा देंगे।