राजसमंद। कोरोना वायरस कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश कोविड-19 संक्रमण के विरूद्ध लगाातार सतत् जागृति रखना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को सम्यक सावधानी बरतते हुए निगरानी, नियन्त्रण और दिशा निर्देशों के सख्त पालन पर ध्यान करते हुए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालना के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है।
राजस्थान सरकार द्वारा 17 मई 2021 तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर जारी प्रशासनिक आदेशों के अनुसार कफ्र्यु के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा, अन्य कोई व्यक्ति, बिना किसी कारण के घर से बाहर घूमता हुआ पाये जाने पर उसे संस्थागत क्वारंटीन किया जावेगा जब तक उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा अभिषेक गोयल ने एक आदेश जारी कर राज्य सरकार के इन निर्देशों के क्रम मेे उपखण्ड नाथद्वारा क्षेत्र में उसे व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटिन करने हेतु श्रीनाथजी मंदिर मण्डल नाथद्वारा द्वारा संचालित अग्रवाल कोटेज नाथद्वारा में संस्थागत क्वारंटीन सेण्टर बनाया जाकर निर्देश जारी किये है। जारी निर्देशो के अनुसार क्वारंटीन किए जाने वाले व्यक्तियों भोजन उनके घर से ही मंगा कर दिया जावेगा। यदि किसी व्यक्ति के घर से खाना मंगवाया जाना संभव नहीं हो तो उसके लिये भोजन होटल वृन्दा से मंगवा कर उपलब्ध कराया जावेगा। प्रमुख चिकित्साधिकारी सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा प्रतिदिन थानाधिकारी नाथद्वारा से समन्वय करके अग्रवाल कॉटेज में टीम भिजवाकर क्वारंटीन किए जाने वाले व्यक्तियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करने हेतु सेम्पल संग्रहण का कार्य करेगे। क्वारंटीन सेण्टर का प्रभारी कनिष्ठ सहायक अग्रवाल कॉटेज तरूण सोनी 9772443440 होंगे। तथा प्रात: 8 बजे से सांयकाल 8 बजे तक ड्यूटी देंगे। रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक विशाल गुर्जर क्लर्क ड्यूटी देगा। क्वारंटीन सेण्टर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस उपअधीक्षक वृत नाथद्वारा अपने स्तर से दिन एवं रात के लिए सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करेगे।