नवनिर्वाचित विधायक माहेश्वरी चिकित्सा व्यवस्था को लेकर हुई सजग

ऑक्सीजन सिलेण्डरों में हो रहा बड़ा खेल, प्लांट से निकले पर हॉस्पीटल नहीं पहुंचे : माहेश्वरी

राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को बडारडा के ऑक्सीजन संयत्र का दौरा किया एवं आरके जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन सिलेण्डरो की कम आपूर्ति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मंगलवार को बडारडा संयत्र में 189 सिलेण्डर आरके जिला चिकित्सालय राजसमन्द को भेजना बताया गया। जब विधायक ने आरके चिकित्सालय के प्रलेखों को जांचा तो पाया कि वहां केवल 154 सिलेण्डरों की ही प्राप्ति दिखाई गई। जबकि आरके जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी के कारण रोगियों के परिजन व्यथित हो रहे है। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सिलेण्डरो की आपूर्ति में हो रही गड़बड़ी पर गहरा रोष व्यक्त किया एवं जिला कलक्टर से बात करके व्यवस्था सुधारने को कहा। विधायक माहेश्वरी ने बताया कि बडारडा संयत्र के प्रभारी नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी ने तो विधायक का फोन ही नहीं उठाया। संयत्र पर प्रशासनिक देखरेख की कोई व्यवस्था ही नहीं दिखी।

आरके जिला चिकित्सालय पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा


विधायक ने मंगलवार को पुन: आर के जिला चिकित्सालय का परिभ्रमण करके कोरोना संक्रमितों एवं अन्य रोगियों की चिकित्सा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। बडारडा संयत्र से चिकित्सालय तक सिलेण्डरो को लाने के लिए एक ही वाहन होने से परिवहन में बहुत समय लग रहा है। विधायक ने एक ओर वाहन लगाने के निर्देश दिए। कोरोना वार्ड के निरीक्षण में रोगियों ने गंदगी और शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होने की शिकायत विधायक दीप्ति से की। व्हील चेयर्स की कमी और सीटी स्केन मशीन को जेनरेटर की सुविधा नहीं होने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर मशीन बंद होने की स्थिति भी सामने आई। विधायक दीप्ति ने जिला कलक्टर से वार्ता करके चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में तुरन्त सुधार करने, गार्डस की नियमित उपस्थिति, चिकित्सालय परिसर में सामाजिक दूरी और मास्क निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा। अव्यवस्थाओं के चलते चिकित्सालय संक्रमण प्रसार का बड़ा कारक बन सकता है।
नरेगा श्रमिकों से की मुलाकात
दीप्ति माहेश्वरी ने बडारडा में नरेगा श्रमिकों से भी भेंट करके कार्य स्थल की सुविधाओं और उनके स्वास्थ्य आदि कि बारे में जानकारी ली। उन्हें सामाजिक दूरी रखने, मास्क का नियमित उपयोग करने, हाथ धोने एवं स्वच्छता बनाऐं रखने के बारे में अनुरोध किया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, प्रताप मण्डल अध्यक्ष मुकेश जोशी, कुलदीप सिंह गौड़, पूर्व पार्षद कैलाश निष्कलंक, अशोक चावला कुंवारिया, मोहन कुमावत मेवाड़, हितेश जोशी मोरचना आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।