जैतारण और डेगाणा के बाद तीसरे दिन मेडता कार्यकर्ताओं से की वर्चुअल बैठक
आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें-
सांसद दीयाकुमारी
जैतारण और डेगाणा के बाद तीसरे दिन मेडता कार्यकर्ताओं से की वर्चुअल बैठक
राजसमन्द। कोरोना के कहर से आम जनता को कैसे बचाएं ? इस विषय पर सांसद दीयाकुमारी ने मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियो और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की।
राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की डेगाणा और जैतारण विधानसभा की बैठक के बाद तीसरे दिन मेडता विधानसभा की वर्चुअल बैठक की। मीडिया संयोजक एमपी लड्ढा ने बताया कि बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण की क्षेत्र में स्थिति, इसके बचाव, जनसेवा के कार्य और संगठन के माध्यम से सहयोग करने की कार्ययोजना आदि विषयों पर चर्चा करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि हमारा संगठन मुश्किल समय में जनता के साथ खड़े रहने वाला संगठन है। आज आम जनता को हमारी मदद की आवश्यकता है। हमारा कर्तव्य बनता है कि दुःख की इस घड़ी में आम जनता की अपेक्षाओं पर हम खरा उतरें।
बैठक में मेड़ता विधानसभा के जिला कार्यकारिणी सदस्य, मंडल कार्यकारिणी सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पार्षद, मोर्चा पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी उपस्थित रहे।