दो लाख के पार पहुंचा जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन – कोरोना से जान बचाने में कारगर है कोविड 19 वैक्सीनेशन

राजसमंद। जिले में अब तक कोविड 19 वैक्सीनेशन की पहली व दूसरी डोज मिला कर अब तक कुल 2 लाख 24 हजार 910 टीके लगायें गये है। अब तक देखा गया है की कोविड 19 वैक्सीनेशन के बाद यदि कोई कोरोना संक्रमित हो भी जाए तो की स्वास्थ्य की स्थिती गंभीर नही होती तथा वह ठीक हो जाते है। इसलिये आवश्यक है की 45 से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्ति नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जाकर कोविड 19 से बचाव के लिये टीका लगवाये।
कोविड 19 टीकाकरण के जिला प्रभारी आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा ने बताया की जिले में 60 से उपर की आयुवर्ग के 1 लाख 75 हजार 789 व्यक्तियों में से 1 लाख 1297 व्यक्तियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है । वहीं 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के 2 लाख 17 हजार 995 लोगो में से 71 हजार 571 व्यक्तियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई है। 45 वर्ष के उपर की आयुवर्ग में अब तक कुल 1 लाख 72 हजार 818 व्यक्तियों ने कोविड 19 की प्रथम डोज लगवाई है। वहीं 45 से अधिक आयुवर्ग में अब तक प्रथम डोज के लिये रजिस्टर लोगो में से 38 प्रतिशत लोगो ने दूसरी डोज भी लगवा ली है।
उन्होंने बताया की जिलें में समय – समय पर उपलब्ध वैक्सीन की मात्रा के अनुसार प्रतिदिन रणनिती बनाकर चिकित्सा संस्थानो पर कोविड 19 का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में अभी वर्तमान में कोविशिल्ड की 30 हजार 620 डोज तथा कोवैक्सीन की 2 हजार 820 डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।


उन्होंने बताया की जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयो के माध्यम से 45 व 45 से उपर की आयुवर्ग के लोगो को मोबिलाईज कर टीकाकरण करवाया गया है। कोरोना के बढ़ते प्रसार के मध्येनजर आवश्यक है की 45 से अधिक आयुवर्ग के व्यक्ति वैक्सीनेशन के स्वतः प्रेरीत होकर आगे आए जिससे अधिक से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन किया जा सके।
जन अनुशासन पखवाडे़ के दौरान भी सभी चिकित्सा संस्थानो पर कोविड 19 से बचाव के लिये टीकाकरण जारी है । 45 से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को टीकाकरण स्थल पर जाने की अनुमति है लेकिन इसके लिये उनके पास आवश्यक दस्तावेज एवं आई.डी होना आवश्यक है।