भाजपा प्रत्याशी की जन आशीर्वाद रैली का शहर में पुष्पवर्षा के साथ हुआ जोरदार स्वागत

 

राजसमंद। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि साठ साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता अब ढाई साल और मांग रहे हैं। वहींपूर्व विधायक स्व. किरण माहेश्वरी पर उनके निधन के बाद क्षेत्र के विकास को लेकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजसमंद की जनता इसके लिए कांग्रेस को माफ करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।

जन आशीर्वाद रैली से पूर्व जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाओं के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री राजसमंद में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं और वादे कर रहे हैं। यही नहीं यहां मार्बल व्यवसाइयोंकामगारों और व्यापारियेां को कांग्रेस का समर्थन करने के लिए धमका भी रहे हैं। इसके बावजूद भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैंजबकि वास्तविकता तो यह है कि राज्य की कानून व्यवस्था इतनी लचर और अधिकारी इतने लापरवाह हो गए हैं कि वे पूर्व के घटनाक्रम का पटापेक्ष करें उससे पूर्व रोज कोई न कोई बड़ी घटना या वारदात हो रही है। उन्होंने कहा कि जयपुर के अस्पताल से कोरोना के टीके चोरी होना और पाली जिले में 4 थाना क्षेत्रों से होकर एक ट्रैक्टर ट्रोली के यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए ओवरलोड लोगों को बिठाकर गुजरने के बावजूद इसको पुलिस द्वारा नहीं रोकने से हादसा हो जाता हैजिसमें एक बालिका की मौत हो गई व 33 लोग घायल हो गए। ये दोनों ही मामले इस बात हो पुष्ट करते हैं कि कांग्रेस के राज में प्रशासन व पुलिस में बैठे नौकरशाह कितने लापरवाह हो गए हैं।

धूमधाम से निकाली जन आशीर्वाद रैली

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में गुरुवार को राजनगर के पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्कल से (फव्वारा चौक) से जन आशीर्वाद रैली निकाली गई। रैली में सबसे आगे डीजे पर भाजपा के समर्थन में गीत बजाए जा रहे थे। इसके बाद दुपहिया वाहन सवार गले में भाजपा का दुपट्टा डाले व झण्डे लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। दुपहिया वाहन सवारों के साथ ही रैली में शामिल सभी लोगों ने केसरिया पगड़ी पहन रखी थीजिससे रैली निकलने के दौरान पूरा मार्ग भगवामय हो गया। रैली में पैदल चल रहे महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं ने हाथों में झण्डे-बैनर एवं पार्टी का चुनाव चिन्ह आदि ले रखे थे। वहींयुवतियां पार्टी के समर्थक गीतों पर नाचते हुए चल रही थी। खुले वाहन में प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ ही सांसद दीया कुमारी लोगों का अभिवादन कर रही थी। मार्ग में कई जगहों पर लोगों ने रैली पर प्रत्याशी व सांसद पर पुष्पवर्षा करते हुए इनका जोरदार स्वागत किया। रैली शीतला माता मंदिरदाणी चबूतरागणेश चौककलालवाटीकिशोरनगर मण्डाआवरीमाता जी मंदिरजलचक्कीपुराना बस स्टैण्ड कांकरोलीचौपाटीजेके मोड़मुखर्जी चौराहा से होते हुए स्वामी विवेकानंद सर्कल पहुंचकर सम्पन्न हुई।

रैली में यह थे शामिल

रैली में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी पहुंचे और लोगों से भाजपा के लिए समर्थन मांगा। इनके साथ ही रामगंज मण्डी विधायक मदन दिलावरराजीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवलपूर्व मंत्री वासुदेव देवनानीमावली विधायक धर्मनारायण जोशीपूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासियाअजमेर विधायक अनिता भदेलसिवाणा विधायक हमीरसिंहचित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभान आक्याकुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़पूर्व विधायक हरीसिंह रावतबंशीलाल खटीकजगदीश धंडियाभाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहितप्रवक्ता प्रमोद गौड़महेश आचार्यसत्यनारायण पूर्बियानगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेश पालीवालअशोक रांकाभाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवालशहर मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवालराणाराजसिंह मंडल अध्यक्ष गणेश पालीवालमीरा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटीप्रताप मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशीकुरज मंडल अध्यक्ष उदयलाल अहीरनगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावतपार्षद मोहन कुमावतदीपक शर्मापूर्व पार्षद हिम्मत मेहताकैलाश निष्कलंक सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता आदि शामिल थे।

भाजपा प्रत्याशी ने की प्रचार सामग्री फाडने की शिकायत

निर्वाचन आयोग से तत्काल कार्यवाही की मांग

राजसमंद। भाजपा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस पर भाजपा की प्रचार सामग्री के बैनर-पोस्टर आदि फाडऩे का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्यवाही की मांग की है।

दीप्ति किरण माहेश्वरी ने यहां प्रेसनोट जारी कर बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुण्डागर्दी मचा रखी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के लोग न सिर्फ भाजपा समर्थकों को डरा-धमका रहे हैंबल्कि जगह-जगह पर भाजपा के बैनर-पोस्टर आदि भी फाड़ते हुए तथा लोगों को धमकाते हुए कांग्रेस को वोट देने के लिए डर का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को यह कहकर धमका रहे हैं कि राज्य में उनकी सरकार है और इस बार कांग्रेस नहीं जीती तो फिर देख लेंगे। इसको लेकर उन्होंने निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए गुण्डा तत्वों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग की है।