बाल विवाह एवं कोविड-19 के विरूद्ध जागरूकता हेतु आयोजित होगी ऑनलाईन प्रतियोगिता


राजसमंद। सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 3 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक एवं 1 नवम्बर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक बाल विवाह निषेध अभियान ’’ बाल विवाह को कहे ना’’ एवं कोविड-19 के विरूद्ध एवं अधिक से अधिक टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजमसंद ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरूति है जिसका मुख्य कारण अशिक्षा है। इस कुरूति का उन्मूलन हेतु शिक्षा एवं जागरूकता की आवश्यकता हैं। उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं कोविड-19 के विषय पर जागरूकता हेतु ऑनलाइन पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा 5वी से 8वी एवं कक्षा 9वी से 12वी तक छात्र-छात्रायें पोस्टर पेंटिंग मय विवरण यथा प्रतिभागी का नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, विद्यालय का नाम, कक्षा, मोबाइल नम्बर इत्यादि जानकारी की पूर्ति कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के व्हाॅटस ऐप हेल्पलाईन नम्बर 8306002135 पर दिनांक 20 मई 2021 तक भेज सकते है। साथ ही उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर बाल विवाह होने की सूचना भी भेजी जा सकती हैं ताकि बाल विवाह रूकवाने हेतु उचित कार्यवाही की जा सके। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।