राजसमंद। जिला मुख्यालय पर कांकरोली पुराना बस स्टैण्ड पर सोमवार को भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में जनसभा आयोजित हुई। जिसमें केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गजेन्द्रसिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया, विधानसभा नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्रसिंह राठौड़, सासंद दिया कुमारी, सीपी जोशी, रंजिता कोली, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं व पदाधिकारियों ने शिरकत की।
सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान दौर में राजस्थान प्रदेश अपराध के नाम से जाना जाने लगा है। यहां महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, पुलिस पर हमले जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं और सरकार है कि सोई हुई है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव सही समय है जब सरकार और कांग्रेस को जगाया जा सकता है। उन्होंने पूर्व मंत्री स्व. किरण माहेश्वरी को याद करते हुए कहा कि बहुत कम लोग हैं जो ये कमाकर जाते हैं, जो किरण जी कमाकर गई हैं। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग वोटों की खातिर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए लोगों को डराने में लगे हैं।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि राज्य में हो रहे तीनों सीटों पर भाजपा ही उपचुनाव जीतेगी। पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पुराने दिन याद करते हुए कहा कि किरण जी ने विधानसभा में सरकार के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने के वादे पर सवाल उठाया था कि सरकार संपूर्ण का अर्थ बता दे, जो गहलोत सरकार इसका जवाब नहीं दे पाई थी। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।
इस दौरान पूर्व मंत्री मदन दिलावर, विधायक अनिता भदेल, अनिता चौधरी, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, धर्मनारायण जोशी, चंद्रभान आक्या, सुशील कटारा, हमीरसिंह भायल नारायणसिंह देवल, अलका गुर्जर, जोराराम कुमावत, शोभा चौहान, चुनाव समन्वयक पुष्प जैन, संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, जिला प्रमुख रतनीदेवी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, डॉ अलका गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र पुराहित सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन सुनील जोशी ने किया।
तनसुख तुम गलत बरात में चले गए
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि मैं 70 वर्ष से मुल्क को बनाने के लिए लड़ रहा हूं। इसलिए आपके चरणों में मुल्क की हिफाजत के लिए निवेदन करने आया हूं कि गलत बटन मत दबा देना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पत्थरबाज पैदा किए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को संबोधित करते हुए कहा कि अरे तनुसख तुम आदमी अच्च्छे हो पर गलत बारात में चले गए।
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस ओछी हरकतों पर उतर आई है। उन्होंने बाहर से 30-35 लोगों को बुलाया, जिन्होंने डराने के लिए उनके घर का घेराव किया, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं।
सभा को सम्बोधित करते समय भावुक हुई दीप्ति
प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने पूर्व मंत्री राठौड़ के द्वारा मंच पर एक खाली सीट होने और उस पर स्व. किरणजी का खिलखिलाता चेहरा दिखाई देने की बात को लेकर कहा कि यह चुनाव ऐसा अवसर है, जिसे वे कतई नहीं चाहती थीं। उन्होंने कहा कि वे इस चुनाव में खड़ा होने को अपना सौभाग्य नहीं मानतीं। लेकिन, परिस्थिति ऐसी आ गई है तो हमें इस कठिन परिस्थिति से निकलना है। उन्होंने नम आंखों व रूंधे गले के साथ भावुक होते हुए कहा कि आज एक मां नहीं है तो क्या हुआ , किरण जी गांव-गांव में इतनी माएं दे गई हैं जो मुझे गले लगाकर आशीर्वाद देती है।