एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्राम स्थल पर घेराव करने की कोशिश पर सांसद की कांग्रेस को दो टूक
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने एनएसयूआई के प्रदर्शन को निजता का हनन बताते हुए कहा कि यह गेर जरूरी व राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाला प्रदर्शन था।
रविवार देर रात्रि को सांसद दीयाकुमारी के नाथद्वारा स्थित विश्राम स्थल पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जबरन प्रवेश और घेराव करने की कोशिश की थी। इस पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से ऐसे प्रदर्शन को उचित नहीं ठहराया जा सकता। पिछले दो वर्ष से मैने पूरे क्षेत्र में प्रवास किया है और मेरी उपलब्धता हर जगह रही है। ऐसा प्रदर्शन तो उनके खिलाफ भी नहीं किया जा सकता जो जनप्रतिनिधि लंबे समय से क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हो।
सांसद ने कहा कि इसमें एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का दोष नहीं है, यह दोष कांग्रेस की राजनीतिक परवरिश का है। जैसे संस्कार कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को देती वही संस्कार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित होते हैं। हार और जीत चुनाव के दो पहलू है लेकिन उपचुनाव में सम्भावित हार की बौखलाहट का प्रदर्शन इस तरह से किया जाएगा, ऐसी उम्मीद नहीं थी। निश्चित रूप से मेरा यह सन्देश कांग्रेस संगठन, प्रदेश के मुख्यमंत्री और आमजनता तक पहुंचेगा।
सांसद ने कहा कि यह वही कांग्रेस के लोग है जिन्होंने राजस्थान के करोड़ो किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी की। जिनके कुशासन के कारण बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। मैं महिला सुरक्षा और आमजन के हित की बात सदैव उठाती आयी हूँ और उठाती रहूंगी। ऐसी हरकतों और षड्यंत्रों से यह आवाज कभी भी कमजोर नहीं होगी।