राष्ट्रीय शराबबंदी आंदोलन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, न्यू कॉटेज में स्थानीय कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

नाथद्वारा।राष्ट्रीय शराबबंदी आंदोलन की अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने शनिवार को नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी के दर्शन किए जहां मंदिर परंपरानुसार उनका स्वागत किया गया । दर्शनोपरांत स्थानीय न्यू कॉटेज में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए शुक्रवार को भीम विधानसभा क्षेत्र के थानेटा गांव में शराबबंदी को लेकर हुए मतदान व आंदोलन के बारे में बताया।

उन्होंने कहा की स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा ने शराबबंदी कानून को लेकर आंदोलन की शुरुआत की थी व इसके लिए शहादत भी दी, इसके बाद से ही वे लगातार गांव गांव जाकर इस अभियान को चला रही है। सरकार द्वारा एक कानून भी बनवाया गया जिसमें गांव या नगर के लोग वोटिंग के माध्यम से अपने यहां शराबबंदी करवा सकते है , इसी कानून का प्रयोग कर थानेटा के ग्रमीणों ने कल अपने गांव को शराब मुक्त कर लिया है ।
धर्म नगरी नाथद्वारा में लोगों को जागरूक होना होगा व शराबबंदी के लिए सरकार से वोटिंग की मांग करनी होगी । उन्होंने बताया कि वे सदैव इसके लिए तत्पर है और जब भी नाथद्वारा नगर को शराबबंदी अभियान में उनकी आवश्यकता होगी, वे यहां आएंगी ।

कुछ देर न्यू कॉटेज में रुकने के बाद उन्होंने उत्सव होटल पहुँच कर स्थानीय विधायक डॉ सीपी जोशी से मुलाकात कर नाथद्वारा नगर में शराब बंदी पर चर्चा की । इस दौरान कमल कुमावत एवं शराबबंदी की जिला अध्यक्ष राखी पालीवाल ने स्वागत किया।

 

Source :-

The Nathdwara News

( Reporter- Mr.Dariyav Singh)