राजसमंद। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। जहां एक तरफ दीप्ति माहेश्वरी ने जनसंपर्क और चुनावी सभाओं की संख्या में इज़ाफ़ा किया है, वहीं प्रदेश स्तर के कई कद्दावर नेता भी भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए राजसमंद पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को राजसमंद का दौरा किया।
पूनिया ने प्रेसवार्ता करते हुए राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला। पूनिया ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वायदे किए थे। लेकिन, उनमें से एक भी सरकार ने नहीं निभाया है। उन्होंने कोराना की दूसरी लहर को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि आज के समय मेडिकल क्षेत्र में रेमेडीसीविर की महत्ता कितनी बढ़ गई है यह हर कोई जानता है। लेकिन, हमारी राज्य सरकार शायद इससे अनभिज्ञ है, जिसके कारण राज्य में इसकी कालाबाजारी हो रही है और मेडिकल स्टोर्स से यह दवाई गायब हो गई तथा लोगों ने इसका स्टॉक जमा कर लिया है पर सरकार को पता ही नहीं है। वहीं, गुजरात और मध्यप्रदेश में सरकार ने इस दवा को अपने अंडर में ले रखा है। कांग्रेस के राज में राजस्थान अपराध के मामले में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ये बात हम नहीं नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट कहती है। उन्होंने कहा कि कुल 6 लाख 14 हजार मुकदमों से 80 हजार मुकदमे महिलाओं के खिलाफ हिंसा के हैं। इनमें से भी 12 हजार मुकदमे गैंगरेप और रेप की घटनाओं के हैं।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, पाली पूर्व सांसद पुष्प जैन, प्रदेश आईटी सेल संयोजक अविनाश जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी हीरेंद्र कौशिक, गौरव चौधरी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, हमीरसिंह, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी प्रमोद गौड़, जिला महामंत्री सुनील जोशी, जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धडिया, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।