राजसमन्द। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव एवं यातायात नियमों की अक्षरश: पालना को लेकर व्यापक जन जागृति फैलाने के उद्देश्य से अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए मोटरसाइकिल पर भारत संदेश यात्रा पर निकले हैदराबाद के जादूगर जी रामाकृष्णा हजारों किलोमीटर का सफर करते हुए मंगलवार को राजसमन्द पहुंचे जहां लोगों ने उत्साह से स्वागत किया वहीं रामाकृष्णा ने सभी को अपना उद्देश्य समझाकर जागरूक किया। सुबह उदयपुर से रवाना हुए रामाकृष्णा अपनी आंखों पर पट्टी बांधे मोटरसाइकिल चलाते हुए दोपहर में कांकरोली स्थित टीवीएस चौराहा पहुंचे जहां बड़ी संख्या में लोग उत्सुक होकर उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यहां आने पर जन समुदाय की मौजूदगी में यातायात पुलिस कार्मिकों ने उनकी आंखों पर बंधी पट्टी खोलकर अगवानी की। इस दौरान स्थानीय निवासी जादूगर एसएल साहू की अगुवाई में नरेश साहू, कमलेश साहू, विनोद चौधरी, भरत दक, शीला चौधरी एवं यहां तैनात यातायात पुलिस कार्मिकों के साथ ही कई प्रबुद्धजनों ने माल्यार्पण व उपरणा ओढ़ाकर रामाकृष्णा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल पर निकले रामाकृष्णा कन्या कुमारी से करीब 10 हजार किमी लम्बा सफर तय कर कश्मीर पहुंचेगे। इस यात्रा में वे 19 राज्यों के 121 जिलों में होकर निकलेंगे जिसमें 31 दिन लगेंगे। वे अब तक 18 दिनों में छह हजार किमी यात्रा करते हुए राजसमन्द पहुंचे है तथा यहां से भीम-ब्यावर होते हुए आगरा के लिए प्रस्थान कर गए। साहू ने बताया कि मार्ग में सभी जगह वे रूककर लोगों को अपनी बात समझा रहे है तथा अधिकाधिक क्षेेत्र में जन जागरण पैदा हो।