कोरोना को लेकर सतर्कता जरूरी, रेलमगरा में सबसे अधिक 22 पोजिटिव 52 नए मरीजों के बाद जिले में 518 एक्टिव केस

राजसमंद। जिले में लगातार कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है। मार्च माह के अंतिम सप्ताह एवं अप्रैल माह के शुरुआती दिनों से ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में विस्फोट हो रहा है। होली के बाद से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को प्राप्त ताजा रिपोर्ट में जिले में 52 नए पोजिटिव सामने आए है। जिसमें सर्वाधिक 22 मरीज रेलमगरा ब्लॉक से है। जबकि नाथद्वारा (खमनोर) ब्लॉक से 13 पोजिटिव, राजसमंद ब्लॉक से 10 पोजिटिव, आमेट ब्लॉक से 6 पोजिटिव एवं देवगढ़ ब्लॉक से 1 पोजिटिव सामने आया है। समाने आए नए संक्रमितों के साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 518 हो गए है। वहीं जिले में कुल संक्रमित 5 हजार 509 हो गए है। जबकि 4 हजार 941 मरीज ठीक हुए। वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक जिले भर से 1 लाख 10 हजार 776 की सैम्पलिंग की गई है।

एमड़ी में 45 साल से ऊपर वालों के लगे 66 टीके
जिला मुख्यालय के समीपतवर्ती निर्मल ग्राम पंचायत एमड़ी में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड- वैक्सीनेशन आंगनवाड़ी केंद्र प्रथम में हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित आसपास गावों के 66 लोगों ने टिक लगवाया। टिकाकरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम गीतिमा, आशा सहयोगिनी राधा माली, सुनीता वैष्णव, मंजू लोहार ने कोविड-19 का टीका लगाने आ रहे सभी लोगों को कोविड-19 की जानकारी दी और उनके बचाव के लिए उपाय के बारे में बताया।
मिराज चेयरमेन पालीवाल ने लगवाई वैक्सीन


कोरोना वैक्सिनेशन अभियान के तहत रविवार को मिराज समूह के चेयरमैन मदन पालीवाल ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। नाथद्वारा के चिकित्सक ने पालीवाल को यह वैक्सीन लगाई। इस मौके पर पालीवाल ने कहा कि इस महामारी का उपचार ही वैक्सीन है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को उत्सुकता के साथ वैक्सीन लगवानी चाहिए। साथ ही दो गज दूरी मास्क है जरूरी, इसका पालन करें। मदन पालीवाल के साथ उनकी पत्नी सुशीला देवी पालीवाल व प्रकाश पुरोहित सहित अन्य स्टाफ ने भी वैक्सीन लगवाई।