राजसमन्द । सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक प्रंशात कुुमार पंडा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव जिलेे में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाये जाएंगे व इसके लिये सभी पुख्ता इंतजाम किये गये है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रियाओ व कार्याे के बारे में किसी को भी किसी प्रकार का कोई भी संशय हो तो वे इस बारे में कोई संशय ना रखते हुये जानकारी ले सकते है।
चुनाव पर्यवेक्षक पांडा शनिवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में अपरान्ह को आयोजित विधानसभा उपचुनाव के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों व उनके प्रतिनिधियों को अनेक जानकारी देने के लिये आयोजित बैठक में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अभ्यर्थिेयो को विधानसभा उप चुनाव के सम्बन्ध में विभिन्न प्रक्रियाओं कार्याे व व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी कुशल कुमार कोठारी ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर, प्रत्याशियो व निर्वाचन विभाग के कार्य , मतदान आदि के बारे में उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
आयोजित बैठक में राजसमन्द उपखंड अधिकारी व रिटर्निगं अधिकारी सुशील कुमार ने बैठक में बताया कि निर्वाचन व्यय प्रस्तुत करने , मतदान केन्द्रो की सूची के बारे में ऐएसडी वोटरर्स , दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान की व्यवस्था , कोरोना गाईडलाईन आदि के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।
आयोजित बैठक में मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी को कुमार ओझा ने जिले के मतदान केन्द्रों , आदर्श आचार संहिता आचरण योग्य व गैर आचरण योग्य बातों, मतदान दिवस की सभी व्यवस्थाओं , ऐपिक कार्ड , कैन्डिेडेट व इलेैक्शन एंजेट के कार्य व भूमिका, वाहन रैली , जुलुस की अनुमति, कोरोना गाईड लाईन की पालना व व्यवस्था , चुनाव चिन्ह आंवटन , ईवीएम को तैयार करने के बारे में , व अस्सी वर्ष से अधिक सिनीयर सिटीजन के लिये घर जाकर पोस्टल वोट से मतदान करवाये जाने व टीमों का गठन, पैड न्यूज, विज्ञापन प्रमाणन, एमसीसी व एम सी एम सी प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने कानून -व्यवस्था में किये जाने वाले इंतजामों, जिनमें पोलिगं के दिन जाप्ते की तैनाती के बारे में, पोलिंग बूथ पर की जाने वाली व्यवस्था ,संवेदन शील मतदान केन्द्रो पर विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों के बारे में बताया ।
बैठक में चुनाव चिन्ह आंवटन, नामांकन में अब अंतिम रूप से रहे अभ्यर्थीे व आचार संहिता, निर्वाचन व्यय, लेखा संधारण सहित विभिन्न निर्वाचन चुनाव के सम्बन्धी जानकारी देने के लिये सामग्री दी गयी।
इस अवसर पर सहीराम विश्नोई , एमसीसी व एमसी एमसी प्रकोष्ठ के अधिकारी , निर्वाचन विभाग के कार्मिक व राजनेैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।