नाथद्वारा। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जिला राजसमंद की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक जिला मुख्यालय पर स्थित चौमुखा महादेव मंदिर पर संपन्न हुई ।
इस बैठक को जिला कार्यकारिणी के संरक्षक डालचंद सोनी,भगवतीलाल सोनी, सोहनलाल सोनी, रामप्रसाद डसाणिया, समाज के जिलाध्यक्ष गिरिराज रूणवाल, जिला महामंत्री गिरिराज रूणवाल, जिला प्रभारी दिनेश माली, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुलथिया नाथद्वारा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष व जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र बुकण युवा परिषद नाथद्वारा के अध्यक्ष व सदस्य चन्द्रप्रकाश बिच्छी, विवि प्रकोष्ठ के प्रभारी गिरिराज जांगलवा, प्रचार मंत्री लक्ष्मीलाल कुलथिया, ललित ददोलिया, प्रवक्ता राजेश आदि ने संबोधित करते हुए समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये जोर दिया गया । साथ ही सभी से आह्वान किया कि आज समाज को संगठित करने के लिये एकजुटता की आवश्यकता है । इसके लिये युवाओं को भी समाज की धारा से लाने के लिये समय समय पर समाज की गतिविधियों का आयोजन होना चाहिए । वहीं सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर सभी ने कहा कि इसके महत्व को उसी अनुसार दिया जाए । जिससे सकारात्मकता का संचार हो ।
इस दौरान कई वक्ताओं ने जिले में समाज की गतिविधियों को बढ़ाने पर खासा जोर दिया ।
साथ ही जिले के विभिन्न उपखंडों में समाज के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई । इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि रेलमगरा उपखंड के चुनाव शीघ्र ही कराये जाएगें । उसके साथ ही जहां पर कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है वहां पर कोरोना काल की स्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा उसके बाद चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा की जाएगी ।
बैठक के दौरान नवयुवक मंडल के जिलाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त विनोद मलेंडिया एवं अन्य अतिथियों का जिलाध्यक्ष गिरिराज आदि ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया ।
बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे । आभार जिला संगठन मंत्री यशवंत बुकण ने जताया । जबकि संचालन लक्ष्मीलाल ने किया ।
ज्ञात रहे कि 31 मार्च बुधवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जिला राजसमंद की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें नवयुवक मंडल के जिला अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार कांकरोली को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।