राजसमन्द । राज्य सरकार प्रदेश व हर जिले के विकास के लिये प्रतिबद्व है। राजसमन्द को आने वाले समय में प्रदेश का अव्वल जिला बनाया जायेगा। राजसमन्द को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध कराने सहित अन्य विकास कार्य किये जायेंगे।
नगरीय विकास व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को नगर परिषद के नवीन भवन में आयोजित ‘राजसमन्द विकास’ संवाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों,जनप्रतिनिधियों व जनसमूह को सम्बोधित करते हुये यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आरयूआईडीपी से लगभग 335 करोड रूपये व लगभग 70 करोड रूपये के शहरी क्षेत्र व 10 करोड रू के कार्य नगर परिषद राजसमन्द के द्वारा करवाये जा रहे है जिससे राजसमंद जिला मूलभूत विकास में अव्वल स्थान पर आ सकेगा।
इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री धारीवाल ने घोषणा करते हुये कहा कि मुख्य कार्यों में राजसमन्द को 24 घंटे पानी , आडिटोरियम का निर्माण , सेवाली से द्वारकाधीश मंदिर तक सड़क निर्माण , तालेडी में नहर का निर्माण,अन्नपूर्णा माता मन्दिर के लिये विकास कार्य, नवीन डिवाईडर ,नगर परिषद की सडकों के कार्य, सर्व सुविधायुक्त कचरा निस्तारण कार्य, सीवरेज प्लांट, झील की पाल का मरम्मत कार्य , पर्यटन क्षेत्र में विकास कार्य, वाटर स्पोर्टस की एक्टिविटी आदि कई कार्य होंगे व इससे जिले को नई पहचान मिलेगी।
आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी ने कहा कि राजसमंद में फेल्सपार, सिल्वर, प्लेट ग्राइंडिंग, कारखाना, गैस लाइन आदि कार्यों की यहां प्रबल संभावना है जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा व सामूहिक विकास के कार्य होंगे। इसके साथ ही आदिवासी क्षे़त्र के पढे लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि विकास की नई अवधारणा से विकास कार्य होने चाहिए। नई सोच के साथ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी के लिए विकास के कार्य होने चाहिए।
उन्होंने नगरी निकाय मंत्री शांति धारीवाल से कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने कोटा में कार्य करवाये है, उसी प्रकार राजसमन्द को गोद लेकर यहां भी कार्य करवाये । उन्होंने कहा कि मैं जिले का निवासी होने के साथ ही क्षेत्र के प्रतिनिधि एवं विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते जिले के विकास की कामना करता हूं। जिले के विकास में अपनी विचाराभिव्यक्ति कर डॉ. जोशी ने कहा कि खारी फीडर चौड़ी होने से पीने का पानी के साथ खेती में किसानों को इसका लाभ मिलेगा। रोजगार बढ़े, बेटियां पढ़ी लिखी हो व स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे प्रबंध हो जिससे राजसमंद जिला प्रदेश में अव्वल स्थान में आ सके।
जन संवाद कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सूचना जनसंपर्क मंत्री डाॅ रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा व विजन के अनुरूप हम सभी कार्य कर रहे हैं एवं इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में चिकित्सा संसाधनों बजट स्टाफ की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने इस अवसर पर गिलुंड पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की और कहा कि यह जिले की 15 वीं क्रमोन्नत सीएचसी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारी सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेहतर प्रबंधन किया है जिसकी प्रधानमंत्री ने भी तारीफ की है ।उन्होंने कहा कि राजस्थान कोरोना के प्रबंधन व वैक्सीनेशन में भी आगे है। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी क्षेत्रों में चिकित्सकों संसाधनों आदि की कमी नहीं आने देने की बात कही । जिला मुख्यालय पर जांच की सुविधाएं जैसे नाथद्वारा में कोरोना जांच, मेडिकल काॅलेज को लेकर उन्होंने कहा कि इसे शीघ्र बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि सभी आम जनों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सके एवं हमने इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए निःशुल्क दवा योजना आदि कई महत्वपूर्ण कार्य किये है।
आयोजन में सहकारिता एवं प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए प्रतिबंध है एवं विधानसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सभी कार्य किए जा रहे हैं । जिले के विकास के लिए अनेक योजनाएं में कार्य किए जाएंगे। उन्होंने जिले के लिए खारी फीडर के लिये व पंचायत में सीसी रोड़ आदि की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने राजसमन्द में वर्तमान तक के विकास कार्याे के लिये खाका रखा और जिले के विकास में चल रहे कार्याे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डीएमफटी से लगभग पांच सौ करोड़ के एक हजार से उपर कार्य स्वीकृत किये जा चुके है।
इससे पहले कार्यक्रम में नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक टांक ने सम्बोधित करते हुये कहा कि शहर के विकास के लिये वे प्रतिबद्व होकर कार्य करेंगें । कार्यक्रम को समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सीपी जोशी , स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ रघु शर्मा व प्रभारी मंत्री आंजना, धर्मेंद्र राठौड़ पूर्व अध्यक्ष राज्य बीज निगम, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ,नव सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली आदि सहित सभी का स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, अधिकारीगण , पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी , पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार ,आमेट नगर पालिका अध्यक्ष मेवाडा व उपाध्यक्ष पूर्व सभापति नगर परिषद आशा पालीवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष नाथद्वारा मनीष राठी , जिला परिषद ,पंचायत समितियों के सदस्य जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ सांपेला , समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर , नगर परिषद के पार्षद पुषपेन्द्र भारद्वाज , शांतिलाल कोठारी , हरिसिंह राठौड , बहादुर सिंह चारण, पीरू खींची , कुलदीप शर्मा, दिलीप जोेशी , नगर परिषद के कार्मिक, गणमान्य जन व आमजन मौजूद थे।
उपसभापति चुन्नी लाल पंचौली ने कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।