राजसमन्द। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारतीय संविधान के अंतर्गत विधि की सर्वोच्चता मानी गई है। हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान के अंतर्गत सभी आवश्यक प्रावधान किए हैं जिसके अनुसार देश में सभी व्यवस्थाएं चलती है , यहां विधि की सर्वोच्चता को प्रतिपादित किया गया है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा जनप्रतिनिधि वह होता है जो सभी की बात सुने और उस पर विचार करें।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को जिले के नाथद्वारा में वल्लभ विलास में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में उपस्थित समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सीपी जोशी ने इस अवसर पर कहा कि देश में स्वस्थ संसदीय परम्पराओं व व्यवस्थाओं से संसदीय लोकतन्त्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि देश ने अभी मिलजुल कर कोरोना महामारी के साथ मुकाबला किया है। अब आसानी से संसद व विधानसभा में ससंदीय परम्पराओं के कार्य किस प्रकार करने है यह सब देखा और समझा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने नाथद्वारा शहर के बारे में उन्हें बताया कि ये शहर धार्मिक सांस्कृतिक पर्यटन के लिये अद्भुतता लिये हुये है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया।
इस अवसर पर अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर,मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, मिराज समूह के मदन पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रदीप काबरा, महेश प्रताप सिंह चौहान सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।
लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सीपी जोशी ने आज बुधवार को नाथद्वारा में श्रीनाथ जी मंदिर में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए वह देश प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मंदिर मंडल के सचिव ने दोनों अतिथियों का लोकसभा अध्यक्ष के परिवार का समाधान कराया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ,उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, मंदिर मंडल के जितेंद्र ओझा व उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, व पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।