राजसमन्द । जिला प्रभारी सचिव अपर्णा अरोरा ने कहा कि कोरोना का खतरा बरकरार है,कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना व जागरूकता आवश्यक है। कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है इसके लिए सभी को जागरूक , सावधान, सतर्क रहना होगा ।
प्रभारी सचिव ने रविवार को जिला कलेक्टरेट कार्यालय के सभागार में आयोजित कोरोना से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 का अभी खतरा बरकरार है। आमजन की जागरूकता से ही इसका बचाव शत प्रतिशत सम्भव है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई मेडिकल गाइड लाइन की पालना करें तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक कर इस महामारी को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मास्क का प्रयोग, संक्रमण से बचाव, आमजन को जागरूक करना, पालना न करने पर चालान की कार्रवाई, कोविड केअर सेंटर की सभी व्यवस्थाएं करने , बजट, मौसमी बीमारियों में सतर्कता रखने,मनरेगा में रोजगार , पानी बिजली आदि के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।प्रभारी सचिव ने मास्क पहनने व कोरोना गाईडलाईन की पालना पर विशेष बल दिया।
उन्होंने इस अवसर पर कोरोना महामारी में अब तक जिले में किये गए कार्य प्रबंधों की समीक्षा की जिनमें पॉजिटिव केस ,नेगेटिव केस ,प्रवासी लोगों के आने से ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कोविड जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बचाव एवं नियंत्रण के बारे में जानकारी ली।
बैठक में उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर संबन्धित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने पानी , बिजली , रसद,कोरोना महामारी के अन्तर्गत दिये जा रहे सहायता कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारियों से उनके क्षेत्र की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैैठक में प्रभारी सचिव ने अब तक किये गये कार्याे व व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा किये गये कार्योे की तारीफ करते हुए कहा कि राजसमन्द में अन्य जिलों की तुलना में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने इसके लिये जिला कलक्टर व उनकी टीम की हौसला अफजाई व तारीफ की।
बैठक मे जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने प्रभारी सचिव को जिले में अब तक कोविड19 के बारे में किये गये कार्यों व व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने जिले में आ रहे पोजिटिव केस , प्रवासीयों , कोविड केयर सेन्टर, नेगेटिव लोगों व लिये गये अब तक जिले में सेम्पल ,पब्लिक परिवहन व्यवस्था,पुलिस द्वारा किये गये कार्योे के बारे में जिनमें चालान , समझाईश के बारे में बताया।
उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्टर की बैठक कर उन्हें इस बात के लिये पांबन्द करें कि जितनी सीट हो उतने ही यात्री बैठाये। इसी के साथ ही उन्होंने कोरोना गाईड लाइन की पालना नहीं करने वालों के विरूद्व कार्रवाई के लिये भी कहा।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण यादव ने पुलिस विभाग द्वारा किये गये जन जागरूकता के कार्यों व नियमों की पालना न करने पर बने चालान के बारे में बताया। इसके साथ ही जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने मनरेगा में रोजगार व पंचायती राज में चल रहे कार्योे की जानकारी दी।
बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द सुशील कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निमिषा गुप्ता, मंदिर मंडल के सीईओ जितेन्द्र कुमार ओझा, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.बुनकर ,पीएमओ, डिप्टी सी एमएचओ पंकज गौड़, श्रम अधिकारी प्रदीप यादव, रसद विभाग, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल, देवगढ उपखंड अधिकारी शक्ति सिहं भाटी सहित सभी उपखंड अधिकारी,सभी विकास अधिकारी, सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।