विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के जन्म दिवस पर नाथद्वारा में कार्यकर्ताओं ने किये जनसेवा के कार्य

 

नाथद्वारा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी के 70 वें जन्म दिवस पर नाथद्वारा सहित जिलेभर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ विभिन्न आयोजन हुए।
जिला प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि डॉ. जोशी के जन्मदिवस पर प्रातः राजसमन्द जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर द्वारा प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर नाथद्वारा में राजभोग का मनोरथ कराया गया व प्रभु से अपने लाड़ले नेता की लंबी उम्र व यशस्वी जीवन की कामना की गई। राजभोग पश्चात सभी कार्यकर्ताओं द्वारा माणक चौक से आरम्भ कर चौपाटी, श्री जी मार्केट, गांधी रोड, लम्बी सड़क, अहिल्या कुण्ड, नई सड़क, बस स्टैंड सहित प्रमुख बाज़ार के दुकानदारों को मास्क वितरित किये गए।
इसी क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा सुखाडिया नगर के नारायण चौक में पौधारोपण किया गया व रामदासिया कच्ची बस्ती में केक काटकर गरीब परिवारों के साथ डॉ. सीपी जोशी का जन्म दिवस मनाया गया।

आयोजन के दौरान नाथद्वारा नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर,जिला प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एमःजोशी, पार्षद गोपेश बागोरा, सुरेश छापरवाल,कमलेश कुमावत, लक्ष्मी साँवरिया, शीतल पालीवाल,चेतन पुरोहित,पीयुष लावटी, दीपक गुर्जर, रतनदास मीणा, गोपाल वर्मा, नोंटी जोशी,शान्तिलाल यादव, राकेश वर्मा, कान्तिलाल धाकड़, रोहित कुमावत, मोहन जोशी, योगेश जोशी,चुन्नीलाल मेघवाल,रितेश पालीवाल, भरत बागोरा कमलेश पालीवाल गीता,बहादुर सिंह बारहठ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नाथद्वारा के लोकप्रिय विधायक डॉ. जोशी के जन्मदिवस पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष युवराज सिंह चौधरी जिनका स्वयं का जन्मदिवस भी 29 जुलाई को ही आता है ने कार्यकर्ताओं के साथ रेलमंगरा गौशाला में गौमाता को गुड़ खिला कर अपने नेता की लंबी उम्र के लिए कामना की गई। सेमा में सरपंच संघ जिलाध्यक्ष संदीप श्रीमाली द्वारा पौधरोपण किया गया। सोशल मीडिया पर भी दिनभर विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देने वाली पोस्ट सक्रिय रही।