नाथद्वारा। एसएमबी कॉलेज में एबीवीपी से अध्यक्ष पद प्रत्याशी मंगलसिंह चौहान 377 मतों से विजय घोषित हुए एवं गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई से अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूजा सोलंकी 254 मतों से विजयी घोषित हुई।
एसएमबी महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक छात्रसंघ चुनाव के लिए मतगणना अधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण सुखवाल के निर्देशन में शान्तिपूर्ण संपन्न हुई ।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रेखा पंचोली ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मंगल सिंह चौहान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 377 मतों के अंतर से पराजित किया । उपाध्यक्ष पद पर दीपिका पालीवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 293 मतों के अंतर से पराजित किया । महासचिव पद पर राहुल रेगर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 453 मतों के अंतर से पराजित किया एवं संयुक्त सचिव पद पर विजय यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 262 मतों के अंतर से पराजित किया ।
महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 8 कक्षा प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
विजयी पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ नन्द किशोर परेवा के सान्निध्य में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रेखा पंचोली ने शपथ दिलवाई ।
शपथ ग्रहण के दौरान उपखंड अधिकारी निशा अग्रवाल व डीवाईएसपी रोशन पटेल भी मौजूद रहे।
इसी प्रकार गर्ल्स कॉलेज मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पुनिता चोरडिया ने जानकारी देकर बताया कि महाविद्यालय में अध्यक्ष पूजा सोलंकी,उपाध्यक्ष काजल कुंवर चौहान,महासचिव अनिता यादव,संयुक्त सचिव जया मेघवाल विजयी घोषित हुई।कक्षा प्रतिनिधि में प्रथम वर्ष कला से अंजलि नगारची,नाजिया परवीन,लतीशा साहू,द्वितीय वर्ष में ऐश्वर्या कुमावत,तृतीय वर्ष कला रेखा सालवी,तन्वी चौहान निर्विरोध विजयी घोषित किये गए।
अंत में दोनो विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ कॉलेज से नाथद्वारा में गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाल अपनी खुशियों का इजहार किया।