राजसमन्द@RajsamandTimes। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आम जन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 7670 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। 54 राहत कैम्पों के साथ ग्राम पंचायतों में 35 एवं नगरीय वार्डाे में 5 शिविर आयोजित किए गए। आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 37744 कार्डों का वितरण किया गया।
मंगलवार को यहां आयोजित किए गए प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर
राजसमन्द में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आत्मा, आमेट में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बीकावास, कुम्भलगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओडा, नाथद्वारा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनहेडा, रेलमगरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया, भीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालागुमान, देवगढ़ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालेसरिया।
इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
3 मई के शिविरः-राजसमन्द में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरज, कुम्भलगढ़ में उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकरवा, नाथद्वारा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनहेडा, रेलमगरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरावास, भीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लगेतखेडा।
4 मई के शिविरः- राजसमन्द में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरज, आमेट में राजीव गांधी सेवा केन्द्र ओलनाखेडा, कुम्भलगढ़ में उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकरवा, नाथद्वारा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालों की मदार, रेलमगरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरावास, भीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लगेतखेडा, देवगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलपुरा।
स्थायी कैंप निरंतर जारी
राजसमन्द जिले में 40 स्थायी कैंपो में 40 निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत राज्यावास, बेनडिया, धनेरिया तथा कुरज पंचायत समिति रेलमगरा में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया तथा शिविर में लगाये गए काउंटर पर जाकर अभियान की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने शिविर में टोकन सिस्टम द्वारा लाभार्थियों को बुलाने के निर्देश दिए साथ ही छाया, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरुस्थ रखने के निर्देश दिए जिससे की अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े ।