खमनोर@RajsamandTimes। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी IIFL फाउंडेशन द्वारा संचालित सखियों की बाड़ी केंद्रों पर योग दिवस का आयोजन किया गया। सखियों की बाड़ी केद्रों पर साथियों की देखरेख में नन्ही बालिकाओं द्वारा योग का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर दक्ष साथियों ने बालिकाओं को योग के फायदे एवं अभ्यास के बारे में बताया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए IIFL फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती मधु जैन ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ,अतः सखियों की बाड़ी केंद्रों की सभी बालिकाओं को योग एवं प्राणायाम करवाने की आवश्यकता है ।
राजस्थान में १२ जिलों में संचालित सखियों की बाड़ी के ११३४ केंद्रों की 34000 बालिकाओं ने योगाभ्यास किया और केंद्रों की दक्ष साथियों ने बालिकाओं को योगा के गुर सिखाए।
सखियो की बाड़ी कार्यक्रम बालिकाओं की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के कौशल को बढ़ाने हेतु संचालित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के द्वारा राजस्थान में महिला साक्षरता की दर को बढ़ाने एवं आदिवासी बाहुल्य इलाकों में महिलाओ को रोजगार से जोड़ने एवं उनके कौशल विकास पर सतत प्रयास किया जा रहा है।