श्रीनाथजी मंदिर द्वारा 315 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व 300 पल्स ऑक्सीमीेटर जिले के प्रत्येक सीएचसी,पीएचसी एवं राजकीय अस्पताल में वितरण हेतु ऑनलाईन शुभारंभ
राजसमन्द। विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. सी. पी. जोशी ने कहा कि कोविड 19 महामारी से मुकाबले के लिये हमारी सोच यह हो कि जिसमें सभी का कल्याण निहित हो व उसी प्रकार से सभी कार्य करें । चिकित्सा व्यवस्थायें व सुविधाएं ऐसी हो कि हम एक आदर्श चिकित्सा प्रणाली की व्यवस्था को बना पाये जिससे कि जिले सहित नाथद्वारा विधानसभा के प्रत्येक नागरिक को उसका लाभ प्राप्त हो। उन्होनें कहा कि इस कठिन समय में व कोरोना महामारी की इस भयावह लहर में हमारी कोरोना से लडने के लिये रणनीति ऐसी हो कि जिस प्रकार से कोरोना की पहली ,दूसरी लहर में विभिन्न चीजों की जरूरत पड रही हैं उसी हिसाब से योजना बनाये कि आने वाले समय में हमें किन चीजों की जरूरत आने वाले समय में कोरोना से बचाव के लिये जरूरत होगी ।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी आज मंगलवार को जयपुर से वर्चुअल कार्यक्रम में राजसमन्द के श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा के चिरंजीवी गोस्वामी विशाल बावा की ओर से कोविड सहायता के तहत अनुमानित 1.25 करोड़ की लागत से 315 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व 300 पल्स ऑक्सीमीेटर राजसमंद जिले के प्रत्येक सीएचसी पीएचसी एवं राजकीय अस्पताल में वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में जो श्रीनाथजी मंदिर के सहयोग से चिकित्सालय बना हुआ है उसमें इस प्रकार से कार्य करें कि वह एक यूनिक अस्पताल बने। जिससे कि यहां आने वाले लोगों को यह अनुभव हो कि यहां कि चिकित्सा व्यवस्था बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि बीमारी ने यह सीखाया है कि हमें प्रकृति के साथ संतुलित रूप से रहना चाहिये जिससे कि विज्ञान और प्रकृति के सामंजस्य से जीवन जीने से ही ऐसी महामारी से बचा जा सकेगा। उन्होंने चिकित्सकों की टीम के द्वारा टेलीमेडिसीन के कार्य करने की बात कही व अधिकारियों को ऐसी योजना बनाकर इस दिशा में आगे बढने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से इस महामारी का मुकाबला किया जा सके।
आयोजित कार्यक्रम में श्रीनाथजी मंदिर मंडल ने सामाजिक सरोकार के तहत नाथद्वारा तिलकायत गोस्वामी इन्द्रदमन जी महाराज के आशीर्वाद व गोस्वामी विशाल बावा की प्रेरणा से वैष्णव दानदाताओं के सहयोग और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी के मार्ग दर्शन से कोविड सहायता के तहत उपकरणों को नाथद्वारा भिजवाया गया है ।
वैष्णव भक्तों ने 10 दिन में यह कार्य अपना कर्तव्य समझ कर किया व नाम की अभिलाषा भी नहीं रखी – महाधिवक्ता एम एस सिंघवी
इस अवसर पर मंदिर मंडल बोर्ड मेम्बर व महाधिवक्ता एम एस सिंघवी ने कहा कि यह कार्य कोविड सहायता के तहत 315 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व 300 पल्स ऑक्सीमीेटर लाने का कार्य मात्र 10 दिन में सम्पन्न हुआ है। जिसके लिये वैष्णव भक्तों ने इसे अपना मानव मात्र के प्रति बिना प्रसिद्धि की चाह के कर्तव्य समझ कर सेवकों ने ये भेंट सेवा अर्पित की है व बिना यश प्रसिद्धि की चाह के बगैर गुप्त रूप से की है, जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रंशसा की ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने जिला कलक्टर कार्यालय में वीसी रूम से कार्यक्रम में भाग लेते हुये आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया कि यह किस प्रकार यह मानव सेवा का यह कार्य सम्पन्न हुआ।
दूसरों के कल्याण से बढकर कोई धर्म नही ,परोपकार करना ही मानव जीवन का ध्येय है- गोस्वामी विशाल बावा
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गोस्वामी विशाल बावा ने कहा कि दूसरो के कल्याण से बढकर कोई धर्म नही हैं, धर्म वह है जिसमें सभी का कल्याण और परोपकार की भावना हों, आपस में परस्पर मानव सेवा कर मदद की जाये।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य परोपकार करना है व यह शरीर हमें परोपकार के लिये मिला है। उन्होंने महामारी के समय में शासन, प्रशासन , पुलिस , फ्रंट लाईन वर्कर , समाज सेवी संगठन के साथ साथ मंदिर मंडल व वैष्ण्वजन सभी को मिलकर कार्य करने ,कोरोना गाईडलाईन की पालना, मास्क सेनीटाईजर दूरी का ध्यान रखने व प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाये रखने पर बल दिया।
इस अवसर पर रंजन शाह व सुधीर भाई ने भी मुंबई से अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन मंदिर मंडल के सीईओ जितेन्द्र ओझा ने जिला कलक्टर कार्यालय से वर्चुअली किया । उन्होंने कहा कि यह 315 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व 300 पल्स ऑक्सीमीेटर में से राजसमन्द की सभी पीएचसी और सीएचसी में एवं राजकीय अस्पताल में 221 -221 के वितरण का प्लान बना लिया गया है और यह सभी 3 दिन में निर्धारित क्षेत्र स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच जाएंगे।
आयोजित वीसी में उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल, सीएमएचओ राजसमन्द पीसी शर्मा व पीएमओ कैलाश भारद्वाज आदि ऑनलाइन मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम में मंदिर मंडल श्रीकृष्ण भण्ड़ार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने पण्ड्या परेश नागर सहित विधिवत पूजन कर वितरण सामग्री हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीनाथजी मंदिर द्वारा पिछले दिनों विभिन्न संगठनों व वैष्णवों की तरफ से करीब 15 लाख की चिकित्सीय मदद भेंट की हैं। गत वर्ष भी कोरोना बचाव हेतु मानव सहायतार्थ उल्लेखनीय कार्य किया गया था।
जिले में यहां होगा वितरण –
राजसमंद के सिटी डिस्पेंसरी व कुंवारिया में 3-3, मोही, पीपली अचार्यन, साकरोदा व वनाईं में दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर है।सीएचसी कांकरोली में 5-5 तथा केलवा में तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पांच ऑक्सीमीेटर है। केलवा सीएचसी पर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहले से है।
जिले के आर.के. हास्पिटल में 10-10 तथा एसडीएस नाथद्वारा में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (यहाँ 70 पल्स ऑक्सीमीेटर पहले से है) तथा अर्बन पीएचसी राजसमंद में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 पल्स ऑक्सीमीेटर सहित कुल 221 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर डिस्ट्रीब्यूटर किए जाएंगे।
जिले के आमेट ब्लॉक के पीएससी आगरिया, गलवा, सरदारगढ़ व जिलोला के लिए दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पल्स ऑक्सीमीेटर तथा सीएचसी आमेट के लिए 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर वहीं, आमेट सीएचसी पर पहले से 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है।
इसी प्रकार भीम ब्लाॅक के पीएचसी बार व बरार में 3-3 बगड़, बल्ली- जस्साखेड़ा, दिवेर और पीपली नगर के लिए दो-दो कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीमीेटर, सीएससी भीम तथा छापली के लिए 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर है।
देवगढ़ ब्लाॅक के पीएचसी कुंडवा, कुँआठल व लासानी के लिए 2-2 व ताल के लिए 3-3 तथा सीएचसी देवगढ़ के लिए 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर, देवगढ़ सीएचसी पर पहले से 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है।
खमनोर ब्लाॅक के पीएचसी आकोदड़ा, बड़ा भाणुजा, धांयला, फतेहपुर, कोठारिया, मचींद, नेडच, सलोदा व शिशोदा व सायों का खेड़ा में तीन-तीन तथा पीएचसी सालोर में 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर है। सीएचसी देलवाड़ा, झालों की मदार व खमनोर में 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर है।
कुंभलगढ़ ब्लाॅक के सीएससी चारभुजा में 5-5 व केलवाड़ा में पल्स ऑक्सीमीेटर 5 है। केलवाड़ा सीएचसी पर पहले से 16 आक्सीजन कंसंट्रेटर है।पीएचसी गजपुर, मजेरा, ओड़ा, रिछेड़, समीचा व वरदड़ा में 3-3, लामबोड़ी में पांच-पांच तथा पीएचसी सेवन्त्री व उमरवास में दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर है।रेलमंगरा के बनेडिया, दरीबा, धनेरिया, कोटडी व पीपली अहिरान में चार-चार तथा सीएचसी गिलुंड, कुरज व रेलमगरा में 8-8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा पल्स ऑक्सीमीेटर है।
भामाशाहों द्वारा सहयोग जारी
भामाशाह लक्ष्मी लाल चतर लाल चपलोत नाकोडा मैडिकल्स नाथद्वारा कि तरफ से कोविड 19 मरीजों के लिए 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नाथद्वारा अस्पताल मे भेंट किये गए । इस अवसर पर पीएमओ डॉ कैलाश भारद्वाज प्रेरक विमल तलेसरा,सेवाराम पालीवाल, कमल मीणा,अनिल सनाढ्य, अनिल शर्मा,भावेश चपलोत,राहुल चपलोत,इंद्रजीत सिंह चौहान, नितिन रजक,अनीता डाबी, योगेश जोशी आदि उपस्थित थे।
चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी योगेश जोशी के प्रेरित करने पर आज नगर के तिलकेश भाटिया व उनकी माता जी ने 15 प्लस ऑक्सीमीटर खरीद कर हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ कैलाश भारद्वाज को सुपुर्द किये।