राजसमंद। प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमैटी द्वारा पैट्रोल-डीजल के भावों में लगातार अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस महासचिव व जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज एवं जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर 1 बजे कांकरोली के टीवीएस चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान साथ मोदी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल-डीजल के भावों म की गई मूल्य वृद्धी वापिस करने की मांग की तख्तियां ले नारेबाजी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पेट्रोल-डीजल पर भावों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, ईंधन की कीमतों में ऐतिहासिक एवं निरंतर वृद्धि ऐसे समय हो रही है। जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा हु। पेट्रोल की कीमतें देश मे अनेक जगह 100 का आंकड़ा पार कर चुके है। जिसके कारण सभी घरेलू वस्तुओं और आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होगी। अत: केंद्र सरकार से बढ़ी कीमतें वापिस लेने की मांग करते है। इस मौके पर पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, जिला सचिव कुलदीप शर्मा, सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचौली, आमेट पालिकाध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, जिला महासचिव किशनलाल गाडरी, ऑबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, सरपंच मनोहर कीर, नोकलाल कुमावत, गणेश कुमावत, विजयप्रकाश सनाढय, पार्षद राजकुमारी पालीवाल, हेमंत रजक, हेमंत गुर्जर, हिम्मत कीर, चम्पालाल माली, मांगीलाल टांक, नारायण सुथार, समीर सुराणा, प्रमोद पालीवाल, शंकर खटीक, प्रभुसिंह राठौड़, मनीष पालीवाल, लेखपाल गुर्जर, नरेश गुर्जर, कुलदीप आचार्य, शीतल नंदवाना सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
पांच महिनों में 43 बार मूल्यों में बढ़ोतरी
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस साल केवल पांच महीनों में कुल 43 बार मूल्यों में बढ़ोतरी हुई है। यह केंद्र सरकार द्वारा की जा रही अभूतपूर्व लूट का उदाहरण है। साथ ही पेट्रोल डीजल में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि एवं अभूतपूर्व आर्थिक मंदी एवं व्यापक बेरोजगारी खत्म होती नोकरियों मोदी सरकार की नाकामी दर्शाती है।
महंगाई के विरोध में फांसी के प्रतीकात्मक रूप में किया विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल डीजल कीमतों के विरोध में कुंवारियां तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में फांसी के प्रतीकात्मक रूप में विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महेश सेन, ओम प्रकाश चावला, संजय टांक, गोपाल पालीवाल, करणसिंह यादव, परसराम सालवी, सुलतान सिंह, प्रमोद अरवाल, गोविंद यादव, गोपाल सालवी, नारायण सालवी, लोकेश साहू, धीरज आचार्य, कालू सालवी, नमन व्यास आदि मौजूद थे।